खेल सप्ताह के अंतिम दिन खो खो और दौड़ प्रतियोगिता हुई आयोजित
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर में आज शनिवार को खेल सप्ताह के अंतिम दिन खो खो और 100 मी. व 800 मी. दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। खेल अधिकारी डॉ. शाहिद ज़ैदी ने बताया कि खेल सप्ताह के छठे और अंतिम दिन का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह, प्रोफेसर दिनेश चंद शर्मा और खेल सप्ताह के आयोजन प्रभारी प्रोफेसर एसपी नापित ने किया। पहले सत्र में 100 मी. और 800 मी. दौड़ प्रतियोगिताएं हुई जिसमें छात्र वर्ग 800 मी. में मोहित शर्मा ने गोल्ड, मानसिंग गुर्जर ने सिल्वर एवं दीपेंद्र यादव ने ब्रोंज 100 मी. में विकास वर्मा ने गोल्ड, सोफियांन खान ने सिल्वर और अविनाश चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। 800 मी. छात्रा वर्ग में मुकंता मीना ने गोल्ड, संजीता गुर्जर ने सिल्वर और प्रियंका बेनीवाल ने ब्रॉन्ज 100 मी. में मुकंता मीना ने गोल्ड, कल्पना मीना ने सिल्वर और सुनीता बाई गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
दूसरे सत्र में खो खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्र वर्ग में श्री देव टीम ने रॉयल टीम को हराया। छात्रा वर्ग खो खो में झांसी की रानी टीम ने ज्योतिबा फुले टीम को हराकर फाइनल जीता। मेडल सेरेमनी में आयोजन समिति के संयोजक प्रोफेसर हनुमान प्रसाद मीना, सह संयोजक मुसव्विर अहमद, शैतानमल जाट और रेफरी शारीरिक शिक्षक कैलाश सेन, उषा जोलिया, रामावतार, शेर सिंह, ब्रजेश मेघवाल और सोराज मेघवंशी, अनिल जायसवाल, टीकाराम मीना, कमलेश गुर्जर उपस्थित रहे। खेल सप्ताह के समापन कार्यक्रम में प्रोफेसर दिनेश चंद शर्मा, प्रोफेसर पूरणमल मीना, प्रोफेसर हरिचरण मीना एवं समस्त संकाय सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित रहे।