कोटा: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से कोटा शहर पुलिस को 112 इमरजेंसी सेवा के 10 कैट वाहन मिले है। शहर एसपी डॉ. अमृता दुहन ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को अलग-अलग थाना क्षेत्र में रवाना किया है। कैट वाहन सभी सुविधाओं से लैस है। एसपी ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय से 112 इमरजेंसी सेवा 10 नए कैट वाहन कोटा शहर पुलिस को मिले है। इन सभी कैट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग थाना क्षेत्र में रवाना किया गया।
यह कैट वाहन सभी सुविधाओं से लैस है। इन वाहनों में चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं। अंदर एलईडी स्क्रीन पुलिस अभय कमांड से जुड़ी हुई है। पुलिस नंबर पर अगर कोई भी फोन करता है तो उसकी जानकारी कैट वाहन में आ जाएगी। घटना स्थल पर कार्रवाई करने यह गाड़ी पहुंच जाएगी।
कार्यवाही करने के बाद कैट वाहन में मौजूद पुलिस कर्मचारियों को वापस से अभय कमांड को रिपोर्ट देनी होती है। जिससे कि समय सीमा के अनुसार जितनी भी फोन कॉल्स आती है उनका निस्तारण जल्द ही हो जाएगा। कैट वाहन में पुलिस जाप्ता कोटा शहर पुलिस लाइन और शहर के अलग-अलग थानों से लगाया हुआ है