कोटा: कोटा शहर की रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने हाईवोल्टेज बिजली केबल चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 630 मीटर एल्युमिनियम डॉग कंडेक्टर वायर (12mm) बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी राजाराम बैरवा, गणेश, हरिओम बैरवा और राम लखन निवासी इंद्रपुरिया केशोरायपाटन जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी 10 जनवरी को बायोमास बिजली कम्पनी द्वारा बिछाई गई 33 हजार केवी की एक्स्ट्रा लाइन से 2 हजार मीटर केबल काटकर ले गए थे। रेलवे कॉलोनी थाना सीआई रामस्वरूप मीणा ने बताया कि गत 10 जनवरी को फरियादी बालकृष्ण नगर ने थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया है कि हमारी कंपनी सूर्या चंबल पावर लिमिटेड रंगपुर कोटा में स्थित है। जिसमें बायोमास बिजली उत्पादन किया जाता है। कंपनी से सरकारी जीएसएस पावर स्टेशन (गोपाल मिल जीएसएस भदाना) तक लगभग 6.8 किलोमीटर तक डॉग कंडेक्टर वायर (12 mm) के तीन-तीन तार की हाई वोल्टेज लाइन (33 केवी पावर) की बिछाई है।
जिसे पावर सप्लाई नियमित रूप से की जाती है। इन दो लाइनों में से एक लाइन से पावर सप्लाई होती है। दूसरी लाइन इमरजेंसी के लिए विकल्प में रखी गई है। यह विकल्प में रखी गई दूसरी लाइन गंगायचा के पास होटल जायका के सामने एसएस डेयरी फार्म के पास से गुजर रही है। इन जगहों से लगभग 2000 मीटर तीन तार वाली केबल को अज्ञात व्यक्ति काटकर चुरा कर ले गए। जिससे भविष्य में काफी खतरा उत्पन्न होना संभावित हो गया है। चोरी की गई केबल की कीमत ढाई लाख रूपए है।
मामले में शिकायत दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई। टीम ने मुखबिर और सं*दिग्ध अपराधी से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी राजाराम बैरवा, गणेश, हरिओम बैरवा और राम लखन निवासी इंद्रपुरिया केशोरायपाटन जिला बूंदी को भदाना पेट्रोल पंप के सामने नहर के किनारे बनी हुई खाई में झाड़ियों के पास प्लास्टिक के बोरे में तार/वायर भरकर ले जाते हुए पकड़ा है।