कोटा: कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने अ*वैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 70 टन बजरी जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने बजरी से भरे ट्रेलर को जब्त कर चालक को भी गिर*फ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक इकबाल हुसैन निवासी बूंदी मीरागेट को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़ी चालाकी से ट्रेलर को तिरपाल से ढककर बजरी सप्लाई करते थे। अ*वैध बजरी के मामले में कार्रवाई के लिए माइनिंग और जीएसटी विभाग को पत्र लिखा है।
कुन्हाड़ी थाना एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि गत 20 नवंबर को नाकाबंदी और गश्त के दौरान आरओबी पुलिया पर बूंदी की तरफ से एक ट्रेलर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रेलर को रुकवाकर चेक किया तो पता चला की ट्रेलर में बजरी भरी हुई थी। जिस पर ट्रेलर के ड्राइवर से बजरी संबंधी लाइसेंस, रवन्ना, रॉयल्टी सहित अन्य दस्तावेज मांगे। लेकिन चालक ने कोई भी दस्तावेज होने से मना कर दिया। ट्रेलर में 70 टन बजरी भरी हुई थी। दस्तावेज नहीं होने पर बजरी को जब्त किया गया है।