ड्रोन से लेकर दूरबीन से घरों की छतों तक विशेष निगाह
कोटा: मकर संक्रांति के मौके पर कोटा शहर पुलिस का विशेष अभियान, डिप्टी एसपी राजेश टेलर के नेतृत्व में तकनीक की मदद से स्पेशल ऑपरेशन लॉन्च, ड्रोन से लेकर दूरबीन से आसमान से घरों की छतों तक विशेष निगाह, अगर किसी भी नाबालिग ने चाइनीज मांझे का किया प्रयोग, तो अभिभावक की जिम्मेदारी होगी तय, पुलिस ने व्यापारियों पहले की समझाइश, अब सख्त एक्शन की तैयारियों