कोटा: कोटा शहर की सायबर पुलिस थाना टीम ने 42 लाख रुपए की हाईटेक सायबर ठ*गी में शामिल शातिर ठ*ग को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मनिंदर सिंह निवासी वार्ड नम्बर 4,19 पीटीडी चक 75 एनपी गंगानगर हाल अनूपगढ़ को गिर*फ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने सायबर ठ*गी के लिए अकाउंट खुलवाकर ऑनलाइन ठ*गी के 28 लाख 61 हजार 787 रूपए खाते में जमा करवाए।
फिर साथियों के साथ मिलकर अन्य फ*र्जी अकाउंट में ट्रांसफर किए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी से मोबाइल फोन बरामद किया है। सायबर थाना एसएचओ विनोद कुमार ने बताया गत 22 अगस्त को प्रतीक ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया है कि वो बैंगलोर में प्राइवेट जॉब करता है। उसका अकाउंट कोटा के गुमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में है। उसके खाते में 42 लाख रुपए जमा थे।
19 मई को पासबुक में एंट्री करवाने गया तो पता लगा कि 26 अप्रैल से 10 मई के बीच उसके अकाउंट से 27 बार में 42 लाख 1 हजार 169 रूपए की निकासी हुई। अज्ञात व्यक्ति ने हाइटेक सायबर ठ*गी करके 42 लाख रुपए निकाल लिए है। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। सायबर ठ*गी में प्रयोग में लिए अकाउंट व मोबाइल नम्बरों की डिटेल प्राप्त की गई। तकनीकी जांच के बाद आरोपी की पहचान की गई। मामले में दो आरोपी रोहित गोयल व हर्षराज निवासी श्रीगंगानगर को पुलिस पहले ही गिर*फ्तार कर चुकी है।