कोटा: कोटा शहर की आरकेपुरम थाना पुलिस ने श*राब ठेके पर लू*ट करने के 3 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी योगेश उर्फ अंशु निवासी न्यू साबरमती कॉलोनी, समीर उर्फ ईची निवासी पाटनपोल और रोहित उर्फ चबूतर निवासी साबरमती कॉलोनी कोटा को पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी क*ट्टा, चा*कू और छु*री भी बरामद की है।
आरकेपुरम थाना सीआई अजित बगडोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते शनिवार को बोराबास चौकी के कांस्टेबल मोहित राज को कनवास लू*ट के आरोपियों के बारें में सूचना मिली थी। जिस पर कांस्टेबल ने बिना नम्बरी बाइक पर आ रहे तीन लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन बद*माश बाइक को छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। कांस्टेबल मोहित और प्रमोद ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आरोपियों का कोटा डेम की तरफ डेढ़ किमी अंदर जंगल में पीछा किया। यहाँ तक की एक बद*माश ने देशी क*ट्टे से पुलिस पर फा*यर भी कर दिया। टीम ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को पकड़ा है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कनवास क्षेत्र में श*राब की दुकान पर लू*ट की वारदात करना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गुरुवार रात साढ़े 7 बजे के आस-पास कनवास क्षेत्र में आजादपुरा-कनवास रोड़ पर स्थित श*राब ठेके पर लू*ट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने सेल्समेन पर पि*स्टल तानी और गल्ले में रखी नगदी, सेल्समेन का मोबाइल व श*राब की बोतल लूटकर फ*रार हो गए थे।