कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। कोटा शहर और ग्रामीण जिले में रोजाना चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे ही चोरी का एक और मामला अब कोटा ग्रामीण जिले में भी आया है। जहां पर चोरों ने एक सुने मकान को निशाना बनाया है। चोर घर से नगदी सहित सोने के जवेर पर हाथ साफ किया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के परिवार अपने गांव गया हुआ था। जब वह वापस घर पहुंचा तो चोरी कि घटना का पता चला। पीड़ित ने चोरी की शिकायत थाने में दी है। सिमलिया में ढाबा रोड पर आदर्श नगर निवासी पीड़ित शेर मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया की वह गुरुवार की शाम 6 बजे परिवार सहित अपने पैतृक गांव बल्लभपुरा गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था।
ऐसे में मकान सुना था। दो दिन बाद शनिवार कि शाम 4 बजे वापस लौटे तो देखा की मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे और अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। चारों तरफ सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी से सोने के कान की बालियां, सोने की दो अंगूठियां, सोने की 5 ग्राम की चेन, सुई धागा और 30 हजार नगदी गायब मिले। इसकी शिकायत थाने में दी है।