कोटा: कोटा ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 142 अपराधियों को दबोचा है। इसके साथ ही पुलिस ने 13 आर्म्स एक्ट के मामलों में 13 चा*कू-छु*र्रे जब्त किए है। इसके साथ ही 72 हिस्ट्री*शीटरों से पूछताछ की है। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि कोटा रेंज आईजी के निर्देशानुसार जिले में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत गत 29 सितंबर को कार्रवाई की गई है।
इस दौरान ग्रामीण के 17 थानों में 70 से ज्यादा टीम गठित की गई। टीम में शामिल 250 पुलिसकर्मियों ने 284 सं*दिग्ध जगहों पर दबिश दी है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 18 स्थाई वारंटी 13 आर्म्स एक्ट, 6 एक्साइज एक्ट, 35 गिर*फ्तारी वारंट 2 जघ*न्य अप*राध में और 7 सामान्य अप*राध में वांछित अपराधियों को गिर*फ्तार किया है। गिर*फ्तार अपराधियों में 13 मामलों में 13 चा*कू छु*र्रे, 6 मामलों में भारी मात्रा में अवैध देशी व अंग्रेजी श*राब भी बरामद की है।