कोटा: कोटा जिले की ग्रामीण पुलिस ने टमाटर सॉस की आड़ में श*राब की त*स्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी स्वरूपा राम निवासी नगाणा जिला बाड़मेर है। पुलिस ने 50 लाख रुपए कीमत की श*राब को भी जब्त किया है।
आरोपी शराब को उदयपुर के रास्ते गुजरात ले जा रहा था। ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि त*स्कर स्वरूपा राम को गिरफ्तार किया है। उससे श*राब त*स्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा नम्बर के एक ट्रक में अवैध श*राब ले जाई जा रही है। जो कैथून से कोटा जा रहा है।
सूचना पर सांगोद रोड पर नाकाबंदी करवाई गई। ग्रामीण पुलिस ने थाना कैथून क्षेत्र में अवैध श*राब परिवहन करते हुए एक हरियाणा नंबर का ट्रक को जब्त किया है। टमाटर सॉस के कार्टन की आड़ में देशी श*राब और बी*यर की 327 पेटी मिली। ट्रक की तलाशी लेने पर गुजरात नंबर की दो नम्बर प्लेट भी मिली है। पूछताछ में आरोपी ट्रक ड्राइवर ने न*शे की खेप गुजरात लेकर जाना बताया है। पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है।