कोटा: कोटा जिले की बूढ़ादित थाना पुलिस ने भैंस चोरी के आरोप में 3 लोगों को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक भैंस और भैंस बेचने की रकम 10 हजार 150 रूपए भी बरामद किए है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के काम में ली गई पिकअप को भी जब्त की है।
पुलिस ने आरोपी जावेद उर्फ ऐटू, रफीक खान उर्फ गैणा निवासी उनियारा, जिला टोंक और मुसुरिफ रहमान उर्फ बाबू निवासी मांगरोल जिला बारां को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया है। बूढ़ादित थाना एसएचओ भंवर सिंह के अनुसार बड़ोद निवासी फरियादी महावीर गोचर ने 12 अगस्त को एक शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत में बताया गया है कि गत 7 अगस्त की रात 9 बजे करीब 3 भैंस और 1 पाडा को बड़ोद के माल कालीसिंध नदी किनारे चरा रहा था। भैंस को चरते हुए छोड़कर खाना खाने घर पर आ गया था। खाना खाने के बाद जब वह वापस गया तो उसे वहां भैंस नहीं मिली। इसके बाद शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।