कोटा: कोटा जिला ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन सायबर शील्ड अभियान के तहत गुम और चोरी हुए 162 मोबाइल फोन रिकवर किए है। जिन्हें मोबाइल मालिकों को वापस लौटाया गया। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे। ये सभी मोबाइल ग्रामीण के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम और चोरी हुए थे। जिनमें से ज्यादातर मल्टीमीडिया मोबाइलों को दूसरे व्यक्तियों द्वारा यूज किया जा रहा था।
सायबर सेल की टीम ने इन मोबाइलों को ट्रेस कर रिकवर किया है। रिकवर किए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 32 लाख 40 हजार रूपए बताई गई है। ये सभी मोबाइल साल 2023 से जनवरी 2025 में अलग-अलग महीनों में गुम हुए थे। इनमें ज्यादातर रामगंजमंडी और कैथून थाना क्षेत्र से थे।
ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि ऑपरेशन सायबर शील्ड अभियान के तहत ग्रामीण पुलिस ने गुम व चोरी हुए मोबाइलों का डाटा प्राप्त किया। सायबर सेल की टीम ने एक महीने में मोबाइलों को ट्रेस किया। ये गुम हुए मोबाइल राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में यूज किए जा रहे थे। जिन्हें टीम ने रिकवर किया है। अभी 100 शिकायतें पेंडिंग हैं। उन्हें भी जल्द रिकवर करेंगे।