सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने टेलीग्राम चैनल बनाकर ऑनलाइन ठ*गी के आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी सुमेरसिंह पुत्र रामजीलाल निवासी बन्धावल बौंली जिला सवाई माधोपुर को पकड़ा है। कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में साइबर ठ*गी की रोकथाम के लिए ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि कोतवाली सवाई माधोपुर पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम को बुधवार को गश्त के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति नीमली रोड की तरफ ऑनलाइन स*ट्टा खेल रहा है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। जहां पर एक खाली प्लॉट में एक लडका मोबाइल लेकर बैठा हुआ था। पुलिस को अपनी ओर आता देख लड़का सकपकाने लगा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली और उसका मोबाइल चैक किया तो पाया की टेलीग्राम पर कई चैनल बने हुए थे।
जिसमें लोगों को लुभाने वाले कई फोटो और वीडियो थे। पूछताछ मे बताया कि लोगों को हम लालच देकर पैसे डलवाते है। और फिर हम उनको वापस नहीं लौटाते है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिर*फ्तार किया है। इसके बाद थाने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह, हैड कांस्टेबल शिवपाल, कांस्टेबल दयाराम, महेन्द्र और राजेश कांस्टेबल शामिल रहे।