सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धो*खाधड़ी समेत दो आरोपियों को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बस खरीद में धो*खाधड़ी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने अ*वैध देशी श*राब बेचते हुए एक आरोपी को गिर*फ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार थाने पर दर्ज मामले के आरोपी अर्जुनलाल पुत्र श्योपाल निवासी जाटा हाला मावण्डा कलाँ नीमका थाना जिला सीकर को गिर*फ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा बस खरीद के नाम पर धो*खाधड़ी की गई थी। आरोपी के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित होने पर गिर*फ्तार किया गया है। बहरलाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसी प्रकार अ*वैध श*राब के विरूद्ध कार्यवाही करते हूए श्योपुर खण्डार रोड फोरेस्ट चौकी के आगे एक व्यक्ति को अवै*ध श*राब बेचते हुए गिर*फ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 96 प*व्वे देशी म*दिरा श*राब व 24 किंगफिसर बी*यर की बोतल जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भरतलाल गुर्जर पुत्र हरिमोहन गुर्जर निवासी पीलैण्डी खण्डार जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।