सायबर ठ*गी के तीन और आरोपियों को दबोचा
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट मैचों के टिप्स और विज्ञापन देकर लोगों को क्रिकेट पर स*ट्टा लगाने और लोगों के साथ पैसों को धो*खाधड़ी और सायबर फ्रॉ*ड करने के आरोप में तीन लोगों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, नगद राशि 2 लाख 15 हजार रुपए, 4 एटीम कार्ड, 2 पेनकार्ड, एक बैंक पासबुक सहित चैक बुक की जब्त, पुलिस ने आरोपी भजन लाल मीणा पुत्र गिर्राज निवासी अलीगढ़ जिला टोंक, रामराज मीणा पुत्र श्याेदास निवासी आटुण कलां सवाई माधोपुर और आकाश गुर्जर पुत्र मोहन निवासी बंबोरी जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार।