सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने अ*वैध देशी व हथ*कड़ श*राब के साथ 2 आरोपियों को गिर*फ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अ*वैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अ*वैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए है।
कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह ने बताया की नीमली रोड पर आरोपी गोविन्द उर्फ गोविन्दा उर्फ केसरी लाल निवासी बिनोवा बस्ती सवाई माधोपुर को अ*वैध हथ*कड़ श*राब के साथ गिर*फ्तार कर कब्जे से 2 लीटर हथ*कड़ श*राब जप्त की है। इसी प्रकार अवैध श*राब के विरूद्ध कार्यवाही करते हूए रेलवे कॉलोनी में आरोपी पंकज पुत्र मटकूलीराम जाटव निवासी नूरी मस्जिद के पास रेल्वे कॉलोनी पुलिस को अ*वैध देशी श*राब के साथ गिर*फ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से 80 पव्वे देशी श*राब के जप्त किये गये। इसी प्रकार अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हूए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया गया। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकले। इस कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी हरलाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र सिहं, हैड कांस्टेबल सियाराम, शिवपाल सिंह, कांस्टेबल कमल, विजेन्द्र, रामभजन और परितोष शामील रहे।