कोतवाली थाना पुलिस सवाई माधोपुर ने अवैध श*राब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साथ ही श*राब एवं डीफ्रिज को भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी मेघराज पुत्र घनश्याम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा और वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के निकटतम सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत के नेतृत्व में रामसहाय एएसआई मय टीम द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए गत रविवार को को मुखबिर की सूचना पर धमूण कलां से एक डीफ्रिज में रखकर अवैध श*राब बेचते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बी*यर किंगफिशर कांच की 16 बोतल, बि*यर कांच की टर्बो स्ट्रोंग की 07 बोतल, बी*यर कैन लोहे की किंगफिशर स्ट्रोंग 19, देशी व्हाईटलैस वोदिका कांच के 7 पव्वे, इम्पीरियल ब्लू काँच के 10 पव्वे, राँयल चैलेंजर कांच के 8 पव्वे, मैकडोल काचं के 6 पव्वे, राये ल स्टेज काचं के 5 पव्वे, देशी मदिरा सादा लाल ढक्कन प्लास्टिक के 29 पव्वे, देशी ग्लोवस नींबू स्पेशल प्लास्टिक के 24 पव्वों को जप्त किया है।
पुलिस ने आरोपी मेघराज पुत्र घनश्याम निवासी धमूण कलां को गिरफ्तार किया राजस्थान आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत, रामसहाय एएसआई, महेश कांस्टेबल, कुलदीप कांस्टेबल एवं राजेश चालक कांस्टेबल मौजूद रहे।