कोतवाली थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी जीतू पुत्र महावीर को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी से चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में असामाजिक तत्वों व वांछित अपराधियों के विरूद्व धरपकड अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमाशु शर्मा, वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर राजवीर सिंह के सुपरविजन में सहायक उप निरीक्षक सोसाईलाल लाल मय जाप्ता द्वारा गत सोमवार को आरोपी जीतू पुत्र महावीर निवासी बहरावण्डा खुर्द खण्डार को सवाई माधोपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी द्वारा बताये गए सांकेतिक स्थान से पीतली धातु की चमकीली झालर, 2 पुरानी इस्तेमाली, चार घण्टे जिनमें से एक घण्टे पर गोल्डन व संदुरिया रंग का तथा तीन पुराने इस्तेमाली मटमेले रंग के तथा एक बाद दीपक रखने व 5 छोटे दीपक आरती में रखने के लगे हुए, एक पुराना मटमेला रंग का रामझारा जिसके पानी निकलने की टोंटी/नली तथा एक पंच पात्र तांवा जैसी धातु जिसकी एक चम्मच की लम्बाई 14 सेमी को जप्त किया गया।
उल्लेखनीय है की गत 4 जनवरी को 23 की रात्रि को महावीर नगर कॉलोनी में स्थित संकट मोचन हनुमान जी मन्दिर में चोरी की वारदात होने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था। इस कार्रवाई के दौरान सोसाईलाल एएसआई, परितोश कांस्टेबल एवं सुरज्ञान कांस्टेबल शामिल रहे।