अ*वैध श*राब बेचते एक को दबोचा
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्रवाई, पुलिस ने अ*वैध देशी श*राब बेचते एक आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से 55 प*व्वे अ*वैध देशी श*राब के किए जब्त, पुलिस ने लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत की कार्रवाई, इस दौरान सहायक उप निरीक्षक सोसाई लाला, कांस्टेबल शिवचरण और रामभजन रहे शामिल।