सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अ*वैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अ*वैध बजरी से भरे दो डंपरों को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा चालक भागने में कामयाब हो गया। पुलिस के अनुसार गिर*फ्तार चालक विजेन्द्र उर्फ विजय पुत्र गबरू निवासी मोतीपुरा बौंली सवाई माधोपुर है।
कोतवाली थानधिकारी हरलाल सिंह ने बताया कि कोतवाली सवाई माधोपुर पुलिस के नेतृत्व में मय जाप्ता द्वारा अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के विरूद्व कार्यवाही करते हुए बुधवार को अ*वैध बनास बजरी से भरे हुए दो डंपरों को जप्त किया गया। एक डंपर चालक को मौके से गिर*फ्तार किया गया।
वहीं दूसरा डंपर चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। दोनों डम्पर चालकों के विरूद्व कोतवाली थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल लखनलाल, कांस्टेबल रामनिवासी और कमलेश शामिल रहे।