सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में दर्सगाह इस्लामी स्कूल में 20 अक्टूबर को कुल हिन्द मुशायरा आयोजित किया जाएगा। आयोजनकर्ता शादाब अली ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक शाम अदब के नाम सजने जा रही है। जिसकी अध्यक्षता शहर काजी निसार उल्लाह करेंगे।
वहीं मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव लईक अहमद होंगे। विशिष्ट अतिथि मेहनाज पटेल प्रभारी सवाई माधोपुर भाजपा नेत्री होगी और यूथ कांग्रेस के सलमान रंगरेज रहेंगे। मुशायरे में शायर महशर आफरीदी रुड़की से, अना देहलवी दिल्ली से, अनवर अमान आगरा से, सरफराज बज्मी सवाई माधोपुर से, मुजावर महाराष्ट्र से, शकील आब्दी बेंगलुरु से और रजा शेदाई जयपुर शामिल होंगे।