5 हजार के इनामी टॉप-10 बद*माश को दबोचा
सवाई माधोपुर: कुंडेरा थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ भरत सिंह के सुपरविजन में हुई कार्रवाई, पुलिस ने 5 हजार के इनामी आरोपी और टॉप-10 बद*माश को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने बद*माश दिलखुश पुत्र रामसिंह निवासी जीरोता सपोटरा जिला करौली को किया गिर*फ्तार, इनामी आरोपी दो साल से चल रहा था फ*रार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा आरोपी पर 5 हजार रुपए के इनाम किया गया था घोषित, आ*र्म्स एक्ट के तहत अ*वैध ह*थियारों की खरीद-फरोख्त का है मामला, पुलिस अब तक इस मामले में 14 आरोपियों को कर चुकी है गिर*फ्तार।