कुण्डेरा थाना पुलिस ने प्राण*घातक हमले के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी भरतलाल पुत्र गोपाल दत्तक पुत्र गोपी निवासी डूँगरी कुण्डेरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 को मध्यनजर रखते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व असामाजिक तत्वों की अनैतिक गतिविधियों के विरूद्व अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व वृत्ताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मा*रपीट व प्राण*घातक हमले के प्रकरण में वांछित आरोपी भरतलाल पुत्र गोपाल दत्तक पुत्र गोपी निवासी डूँगरी कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार गत 12 नवंबर को प्रार्थी बृजलाल पुत्र गंगासहाय निवासी डूंगरी कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर ने कुण्डेरा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 12 नवंबर को प्रार्थी व प्रार्थी का चाचा नरसी चाय की दुकान से चाय पीकर ट्रैक्टर लेकर घर आ रहे थे। रास्ते में रामकेश के मकान के पास पहुंचे तो आरोपियों ने रोक लिया और प्रार्थी व प्रार्थी के चाचा नरसी के सिर में कुल्हाड़ी की मारी एवं लाठी, डण्डी से चोटे मारी। जिनको परिजनों ने सवाई माधोपुर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया था। इस संबंध में कुण्डेरा थाने पर मामला दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल, हरिसिंह कांस्टेबल और अजय कुमार कांस्टेबल शामिल रहे।