कुण्डेरा थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में देशराज पुत्र रामकल्याण निवासी एण्डा, कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शांति भंग के आरोप में शहजाद पुत्र अली हसन निवासी कुण्डेरा सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व आपराधिक प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में कुण्डेरा थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अब्दुल रहमान द्वारा गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डेरा के पास उत्पात मचा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस बस स्टेण्ड कुण्डेरा से रवाना होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची जहां एक व्यक्ति आने – जाने वाले राहगीरों से गाली गलोच कर रहा था। इस मौके पर काफी लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो रही थी। पुलिस ने व्यक्ति से जाब्ते की मदद से काफी समझाइस की, परन्तु वह व्यक्ति और ज्यादा उत्तेजित हो गया।
जिस पर कार्रवाई करते हुए शांति भंग का अन्देशा होने पर देशराज पुत्र रामकल्याण निवासी एण्डा, कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कुण्डेरा थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अब्दुल रहमान, संजू सिंह कांस्टेबल, और देवराज कांस्टेबल शामिल रहे।