कुंडेरा थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी रामधन और जमनालाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व राजवीर सिंह चम्पावत सीओ शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी रामवीर सिंह के नेतृत्व में दिनांक 14.03.2023 को रामधन पुत्र ग्यारसा निवासी धोडा की ढाणी भूरी पहाड़ी थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर एवं जमनालाल पुत्र रामू निवासी ग्राम धोड़ा की ढाणी भूरी पहाड़ी थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को शान्ति भंग करने पर 151 सीआरपीसी की नोहियत को पुरा करने पर जरिये फर्द गिरफ्तारी अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण:– दिनांक 14.03.2023 को सहायक उपनिरीक्षक प्रेमप्रकाश थाना हाजा पर राजकार्य करते समय दो व्यक्ति थाना हाजा पर आवेश में होकर आये और कहने लगे की मलारना डूगंर के पुलिस वालों ने हमारे लोगों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवायी है जिसमें हमारे आदमी औरतों को आप लोग पकड़ लाए है। हम मलारना डूंगर वालो को तलाश कर रहे है, उनसे बात करनी है। थाना हाजा पर सहायक उपनिरीक्षक प्रेमप्रकाश द्वारा समझाईश की गई की अभी पुलिस तफ्तीश चल रही है, आप को कोई समस्या है तो लिखित में अपनी रिपोर्ट पेश कर दो इस पर दोनों व्यक्ति आवेश में होकर धमकी देने लगे की गांव में अब कोई पुलिस वाला हमें मिल गया तो हम उसकी हालात खराब कर देगे। मौके पर शान्ति भंग का अंदेशा होने पर रामधन पुत्र ग्यारसा निवासी धोडा की ढाणी भूरी पहाडी थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर और जमनालाल पुत्र रामू निवासी ग्राम धोड़ा की ढाणी भूरी पहाड़ी थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। दोनों व्यक्तियों को समय रहते गिरफ्तार नहीं किया जाता तो अवश्य ही कोई संझेय अपराध कर गुजरते।