दो साल से फ*रार 5 हजार का इनामी आरोपी गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: कुण्डेरा थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने दो साल से फ*रार चल रहे 5 हजारी रुपए के इनामी बद*माश को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने इनामी आरोपी अजय कुमार उर्फ मिंकु निवासी कुंडेरा जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार, पुलिस अब तक आ*र्म्स एक्ट के इस मामल में 11 आरोपियों को कर चुकी है गिर*फ्तार, पुलिस के अनुसार सभी आरोपी अ*वैध हथि*यार की खरीद फरोख्त में है शामिल।