कुण्डेरा थाना पुलिस ने ह*त्या के प्रयास के मामले में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी हरीराम उर्फ भूरया पुत्र रतनलाल और बाबूलाल पुत्र हरगोविन्द निवासी उलियाणा कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। कुण्डेरा थानाधिकारी श्रवण पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर विजय सिंह मीना व सीओ शहर सवाई माधोपुर हेमेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि कुण्डेरा ठाने के नेतृत्व में बीते शनिवार को ह*त्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक अब्दुल रहमान द्वारा गत दिनांक 27 मार्च 2024 को परिवादिया प्रियंका पत्नि पुष्पेन्द्र पुत्री श्योजीराम निवासी उलियाना द्वारा थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज कारवाई कि बाबा झझार के स्थान के पास पूर्व से ही मुल्जिमान भूरा, कालू पिस. रतनलाल, राजेश पुत्र बाबू, बाबूलाल, श्योकरण पुत्र भरतरी सियाराम पुत्र नवरत्न पुत्री रकम लाठी लेकर छिपे हुए थे।
उसी दौरान प्रार्थीया के पिता श्योजी जैसे ही वहाँ से निकले तो आरोपियों ने एक साथ होकर लाठी व डंडों से घेर लिया। इसके बाद प्रार्थीया के पिताजी चिल्लाये तो प्रार्थीया वहाँ गई तो मुल्जिमों ने प्रार्थीया के पिता के साथ बुरी तरह से मार*पीट की। जिससे उनका सिर बुरी तरह फट गया। मुल्जिम भूरालाल ने प्रार्थीया का मंगलसूत्र जबरन तोड़कर रख लिया और प्रार्थीया जबरन पकड़कर जमीन पर पटक दिया और बेईज्जती कर दी। प्रार्थीया चिल्लाई तो प्रार्थी की माँ धोली देवी बचाने आई तो उसके साथ भी बुरी तरह से गा*ली ग*लौच कर लात घूसों से मार*पीट की और उसके बाद प्रार्थीया के पिताजी को म*रा हुआ समझकर मुल्जिमान छोडड़कर भाग गये ।
इस मामले पर थाने में आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक अब्दुल रहमान के द्वारा की गई। मामले में आईपीसी का जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर आरोपियों को टॉप 10 में चिन्हित किया गया। तलाशी और जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी हरीराम उर्फ भूरया पुत्र रतनलाल निवासी उलियाणा कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर और बाबूलाल पुत्र हरगोविन्द निवासी उलियाणा कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को बीते शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कुण्डेरा थानाधिकारी श्रवण पाठक, सहायक उप निरीक्षक अब्दुल रहमान, महबूब खां कांस्टेबल, हरि सिंह कांस्टेबल शामिल रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704