जिले में इन दिनों प्रतिदिन कोविड-19 कोरोना संक्रमण के पाॅजीटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी आम लोगों में जागरूकता का अभाव नजर आ रहा है।
कांग्रेस नेता नरेश शर्मा का कहना है कि जिले में जिला प्रशासन के द्वारा जारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव की एडवायजरी का पालन नहीं हो रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्री, सामान्य चिकित्सालय के बाहर तथा अन्य कई जगह बाजारों में लगी चाय, पान, गुटखों की थड़ियों, ठेलों पर, बाजारों में एडवायजरी का खुला उल्लंघन हो रहा है। लोग थड़ियों पर जमघट लगाकर बैठे दिखाई दे सकते हैं। उनमें भी कोई मास्क लगाये हुए नजर नहीं आता। सेनेटाईजर जैसी कोई चीज यहाँ दिखाई नहीं देती। सामान्य चिकित्सालय में बाहर से आये मरीजों को चिकित्सालय के बाहर ही किराये के बिस्तर उपलब्ध कराये जाते हैं और प्रतिदिन इन बिस्तरों का अलग अलग लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है। यह भी संक्रमण फैलने का कारण हो सकता है।
नरेश शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा घोषित रविवार के साप्ताहिक लाॅकडाउन में भी थड़ियों पर भीड़ दिखाई दी।