लाड़ली परिवार की बैठक संस्थान की अध्यक्ष साध्वी निकुन्ज लाड़ली जु के सान्निध्य में वृन्दावन के वृन्दा धाम में सम्पन्न हुई। जिसमें संस्था के ट्रस्टी व आजीवन सदस्यों एवं उनके परिवारों ने भाग लिया। संस्था के प्रबंधक आचार्य लक्ष्मीनारायण ने बैठक का संचालन एवं संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का उद्देश्य सेवा भावी होने से परिवार में निरंतर प्रगति हो रही है।
इतनी अल्प अवधि में परिवार के सदस्यों की संख्या का बढ़ते रहना व उद्देश्य पूर्ति की ओर अग्रसर होने से लगातार उत्साह का सृजन हो रहा है। साध्वी निकुन्ज लाडली ने संस्था के आजीवन सदस्यों, ट्रस्टिययों एवं संरक्षक समिति के सदस्यों का स्वागत पटुका ओढ़ाकर व लाड़ली राधे रानी की प्रतिमा भेंटकर किया।
साध्वी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि आप सबके सहयोग से ही लाडली कुँज निर्माण हेतु भूमि क्रय कर ली गयी है एवं अब तक 10 ट्रस्टी एवं 11 कमरों की सेवा ले ली गई है। निरन्तर सम्पर्क कर बाकी के सभी प्रबन्ध सौंपे जा रहे हैं एवं दिन प्रतिदिन सदस्यो व ट्रस्टियो की संख्यां में बढ़ोतरी होती जा रही है।
सभी सदस्यों व पधारे हुए सभी परिवारों को संस्था की ओर से 5-5 नए सदस्य बनने की सेवा दी गई है। कार्यक्रम में बसन्त उत्सव का रंगारंग व शानदार कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें भजन गायक हीरा पागल व दीपक दीवाना की मधुर आवाज में भजन व होली गीतों से सभी लोग भाव विभोर हो गए। सभी लोगो ने ठाकुर एवं लाड़ली को गुलाल लगाकर बसन्त उत्सव मनाया।