रणथम्भौर किला स्थित मंदिर में तीन दिवसीय 18 से 20 सितम्बर, 2023 तक आयोजित हो रहे श्री त्रिनेत्र गणेश मेला चतुर्थी के दिन परवान पर रहा। सोमवार से ही प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालुओं का भगवान त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन के लिए भक्तों का लगातार बसों, ट्रैक्टरों, कारों, जीपों, कैंटरो, मोटर साइकिलों तथा पैदल अपनी मनोकामना लेकर आना जारी रहा। श्रद्धालु उनके गांवों से ही घेरा (वाद्य यंत्र) पर गजानन्द महाराज के जन्मोत्सव के लोक गीत गाते एवं नृत्य करते मंदिर तक उनके दर्शन हेतु पहुंचे और आरती की। श्रद्धालुओं ने गणेश जी के पत्नियों रिद्धी-सिद्धी तथा पुत्रों शुभ, लाभ के दर्शन कर हाथ जोड़कर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करने हेतु प्रार्थना की। दर्शन के उपरांता यात्रियों ने न सिर्फ रणथम्भौर किला परिसर के विहंगम दृश्यों को उनके मोबाइलों में कैद किया और सेल्फी ली। इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने मेले में लगी दुकानों से बच्चों के लिए खिलौने, घर के लिए घरेलू सामान खरीदा। वहीं बच्चों ने झूला चकरी पर झूल कर मेले का आनंद लिया। वहीं बच्चों, स्त्री, पुरूषों ने मेले में लगे भण्डारों पर खाद्य सामग्री का भरपूर आनंद लिया।
मेला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार त्रिनेत्र गणेश मंदिर पधारने वाले लाखों श्रृद्धालुओं की सुरक्षा एवं मेले में स्वच्छता बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के जान व माल की सुरक्षा हेतु 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। वहीं नगर परिषद सवाई माधोपुर, पंचायत समिति सवाई माधोपुर, गणेश मंदिर ट्रस्ट एवं पुरातत्व विभाग के कार्मिकों एवं स्वयं सेवकों द्वारा नियमित रूप से सफाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चल शौचालय के साथ-साथ अस्थाई शौचालयों का भी इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला पथ पर एलईडी मोबाइल वैन के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ गणेश मेले के स्वच्छता गीत व जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के संदेश के माध्यम से आमजन को मेले में स्वच्छता रखने हेतु अपील की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि मेले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। वहीं उनकी सहायता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू राजवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक दीपक खण्डेलवाल को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था को 10 सेक्टर्स में विभाजित किया गया। सेक्टर 1 में रेलवे स्टेशन से खेरदा, रेलवे ऑपर ब्रिज सेक्टर 2 में हम्मीर पुलिया तिराहे से अमरेश्वर महादेव, सेक्टर 3 में अमरेश्वर महादेव से शेरपुर तिराहा तथा मुख्य पार्किंग स्थल, शेरपुर तिराहे से वन विभाग की चौकी तथा गणेशधाम चौकी क्षेत्र तक। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं 1 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
इस सन्दर्भ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेशधाम पर भोमराज मीना एण्ड पार्टी द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु सभी श्रद्धालुओं मतदाताओं को मतदान करने हेतु लोक गीतों के माध्यम से जागरूक किया गया। उन्होंने भारत देश के मतदाता के महत्व एवं सीता माता एवं भगवान श्री राम की कथा सुनाकर मेले में पधारे श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रघुवर दयाल मथुरिया ने सभी श्रद्धालु मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई। टीम सदस्य भवानी शंकर मीना ने बताया कि उनके पार्टी के कलाकार हंसराज, राजाराम, रामनिवास सैनी, धनपाल मीना, शिवकरण, शौभाग, नारायण आदि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु पूर्ण सहयोग करेंगे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, विकास अधिकारी सवाई माधोपुर समय सिंह मीना, तहसीलदार खण्डार तुलसीराम शर्मा, नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना, स्वीप प्रभारी नीरज भास्कर आदि उपस्थित रहे।