बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बड़ौदा आरसेटी को ग्रामीण स्वरोजगार आवासीय प्रशिक्षण के लिये ग्राम बम्बोरी पटवार हल्का ढिंगला के खसरा नंबर 201 में से 0.40 हैक्टर भूमि नगर विकास न्यास द्वारा निःशुल्क आवंटित की गई। जिसका भौतिक कब्जा संस्थान को दिया गया। मौके पर अस्थाई कब्जे को हटवाकर संस्थान को भवन निर्माण हेतु भौतिक कब्जा दिया गया।
इस मौके पर नगर विकास न्यास सचिव महेन्द्र मीना, तहसीलदार सवाई माधोपुर प्रीती मीना एवं युआईटी के सहायक अभियन्ता अमर सिंह मीना, गिरदावर बाबू लाल पुर्विया, हल्का पटवारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्योपाल मीना एवं संस्थान के निदेशक रूप चन्द मीना उपस्थिति रहे।