मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग करने के लिए वर्ष 2023-24 के द्वितीय चरण के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 अगस्त 2023 तक कर दी गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने बताया कि योजना के तहत पात्र अभ्यर्थी कोचिंग करने के लिए अपने आवेदन एसएसओ पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in) द्वारा एसजेएमएस एसएमएस एप पर ऑनलाईन किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजनान्तर्गत प्रथम चरण में ऑनलाईन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों जिनका प्रथम चरण की मैरिट में वंचित रहे है, उन्हे पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।