इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) जुलाई 2021 सत्र के प्रवेश की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर स्थित अध्ययन केन्द्र अध्ययन केन्द्र 23131 के समन्वयक डाॅ. हरिचरण मीना ने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 अक्टूबर की गई है।
अध्ययन केन्द्र पर संचालित बीए, बीकाॅम, डिप्लोमा इन इंलिश क्रिएटिव राईटिंग, डिप्लोमा इन ट्युरिज्म स्टडी, एमए राजनीति विज्ञान, एमए रूरल डवलपमेन्ट, एमए गांधी एण्ड पीस स्टेडी, पीजीडीईएसडी एवं स्नातक, स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी इग्नू के वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश रजिस्ट्रशन कर सकते है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए बीए, बीकाॅम, बीएससी, डिप्लोमा इन इंलिश क्रिएटिव राईटिंग एवं पीजीडीईएसडी इत्यादि पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा इग्नू द्वारा दी गई है।