श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर, जयपुर एवं स्थानीय दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा शहर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन सांवलियान मंदिर परिसर में बच्चों के लिए 10 दिवसीय निःशुल्क धार्मिक संस्कार शिविर का शुभारम्भ किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि मोहनलाल भसावड़ी, विशिष्ट अतिथि मीना जैन तथा अध्यक्षता कर रहे समाज के अध्यक्ष पदमकुमार छाबडा ने भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं आचायश्री 108 विद्यासागरजी के चित्र का अनावरण करते हुए शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया। अंजू पहाड़िया व मनीषा बाकलीवाल ने मंगलाचरण के रूप में णमोकार महामंत्र की शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर अतिथियों ने विचार प्रकट करते हुए आधुनिकता की चकाचौंध से भारतीय सभ्यता एवं जैन संस्कृति को बजाये रखने के लिए आयोजित शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने कहा कि ऐसे शिविरों से बच्चों में धार्मिक संस्कारों के साथ ही मानवता एवं परोपकार के गुणों का विकास होता और जीवन को नई दिशा मिलती है। धार्मिक संस्कारों से युक्त बच्चा ही अच्छा इंसान बनकर परिवार, समाज व देश के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। समाज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर में 25 मई तक चमत्कारजी के पं. उमेश जैन शास्त्री एवं सांगानेर के सम्राट जैन शास्त्री द्वारा बच्चों को प्रतिदिन प्रातःकाल 8.30 से 9.30 बजे तक एवं सायंकाल 7.30 से 8.30 बजे तक जिनागम की शिक्षा प्रदान की जाएगी।