आरके संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित हीरा देवी शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय में नई रोशनी योजना अल्पसंख्यक महिलाओं के मुद्दों पर नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में चला डाॅटर्स आर प्रिशियस (डेप) एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी आशीष गौतम द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित संभागियों को राज्य एवं जिले के लिंगानुपात, एसआरबी इत्यादि के बारे में चर्चा कर गिरते हुए लिंगानुपात को बढाने पर जोर देते हुए सोनोग्राॅफी सेन्टरों एवं लिंग चयन करने वालों की पहचान करने और निगरानी रखने के बारे में अवगत कराया।
डाॅटर्स आर प्रिशियस कैम्पेन के तहत इच्छुक महिलाओं ने भी डेप रक्षक बनने की इच्छा जाहिर की एवं मुखबिर के तहत सूचना देने की सहमति प्रदान की। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत ढाई लाख इनाम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना, 104/108 टोल फ्री नम्बर, डिकाॅय कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट काॅर्डिनेटर पुरूषोत्तम शर्मा एवं प्रोग्राम काॅर्डिनेटर शिवचरण शर्मा उपस्थित रहे।