शहर सवाई माधोपुर में आर.के. संस्थान द्वारा आयोजित नई रोशनी योजना अल्पसंख्यक महिलाओं के मुद्दों पर नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेटी अनमोल है (डेप) एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के प्रावधानों पर उपस्थित महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी गई।
पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक आशीष गौतम द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित संभागियों को राज्य एवं जिले के लिंगानुपात, एसआरबी इत्यादि के बारे में चर्चा की गई। गौतम ने बेटा-बेटी भेदभाव नहीं करने, चिकित्सा केन्द्रों/व्यक्तियों जो लिंग चयन करते है उनकी पहचान कर निगरानी रखते हुए पीसीपीएनडीटी सैल को सूचनाऐं देने के बारे में अवगत कराया।
उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने महिलाओं ने अपने आस-पास लिंग चयन होने वाले /करने या करवाने वालों की सूचना देने पर सहमति प्रदान की।
प्रशिक्षण में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत 2.50 लाख इनाम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना, 104/108 टोल फ्री नम्बर व डिकाॅय कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में संस्थान के प्रोजेक्ट काॅर्डिनेटर पुरूषोत्तम शर्मा उपस्थित रहे।