जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पैनल अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा ग्राम बंबोरी तहसील सवाई माधोपुर तथा पैनल अधिवक्ता लोकेश कुमार सीठा द्वारा ग्राम भगवतगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित आमजन को वीरेंद्र कुमार वर्मा पैनल अधिवक्ता ने विधिक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हर वर्ष 11 जुलाई को पूरे विश्व में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है । इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर अवश्य ध्यान दें और जनसंख्या को नियंत्रण करने में अपना योगदान भी अवश्य करें। इस दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कहीं क्रियाकलाप किए जाते हैं ताकि जनता जागरूक हो सके और जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके । हमारे देश की आबादी 1.4 अरब के पार जा चुकी है, 2011 की जनगणना के अनुसार 121 करोड़ की आबादी थी । खासकर विकासशील देशों में जनसंख्या विस्फोट गहरी चिंता का विषय है । भारत में बढ़ती आबादी का मुख्य कारण लोगों में अशिक्षा और अंधविश्वास है । कुछ लोग अपने परिवार को धन मानते है और कहते है कि अगर घर में ज्यादा लोग होंगे तो घर की आमदनी भी ज्यादा अच्छी होगी किंतु ऐसा नहीं है कि सभी लोग अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके, जितने लोग होंगे उतना ज्यादा खर्च भी बढ़ेगा।
पैनल अधिवक्ता लोकेश कुमार सीठा ने जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण हेतु कई कानून व योजनाएं संचालित कर रखी है। हर वर्ष बढ़ती हुई जनसंख्या के अनुरूप प्राकृतिक संसाधनों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है , यदि इसी गति से हमारी आबादी बढ़ती रही तो एक दिन रहने के लिए जमीन, पीने के लिए पानी और ईंधन व रोजगार की बहुत विकराल समस्या हो सकती है, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि बेहतर परिवार नियोजन योजना को अपनाएं । सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जनसंख्या नीति और परिवार नियोजन एवं परिवार कल्याण के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं हमें इन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। बढ़ती जन्म दर के कारणों में कम उम्र में विवाह और निम्न वर्ग की गरीबी के कारण वह इस आने वाली समस्या से परिचित नहीं है । साथ ही उपस्थित आमजन को नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पोस्टर एवं पंपलेट वितरित किए।