
ग्राम पंचायत अक्षयगढ़ में डोर टू डोर सर्वें कर आमजन को दी विधिक जानकारी
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वधान में 16 अक्टूबर को पैरा लीगल वालंटियर बैकुंठ नाथ मिश्रा द्वारा पैनइंडिया अवेयरनेस इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत अक्षयगढ़ में डोर टू डोर सर्वे कर विधिक शिविर का आयोजन किया गया।
पैरालीगल वालंटियर बैकुंठ नाथ मिश्रा ने पैन इंडिया अवेयरनेस अभियान की जानकारी देते हुए नालसा की जन कल्याणकारी योजना आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा योजना 2010 की जानकारी दी तथा बताया कि इस योजना का उद्देश्य से आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं प्रदान करना है जो जन आपदा, जातीय हिंसा, जातिगत अत्याचार, बाढ़, सूखा और भूकंप से पीड़ित हो।

साथ ही पैरा लीगल वालंटियर बैकुंठ नाथ मिश्रा ने नालसा योजना तस्करी और वाणिज्यिक योन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य अवैध व्यापार से पीड़ितों को प्रत्येक स्तर पर रोकथाम, बचाव एवं पुनर्वास संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराना है तथा साथ ही डोर टू डोर सर्वे कर विधिक सेवा शिविर हेतु पात्र लोगों को चिन्हित किया गया एवं नालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर पंपलेट वितरित किए गए।