मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौ*त हो गई है। नामीबिया से लाए गए चीता पवन की जान चली गई है। इसी महीने यहां एक और शावक की मौ*त हुई थी। एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेशन ऑफ फॉरेस्ट एंड डायरेक्टर की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि दिनांक 27/08/2024 को सुबह लगभग 10:30 बजे नामीबियाई नर चीता पवन नाला किनारे झाड़ियों के बीच पड़ा मिला। उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी।
नाला बारिश की वजह से पूरा भरा था। तुरंत पशु चिकित्सकों को जांच के लिए बुलाया गया। जांच में पाया गया कि उसका आधा शरीर सिर सहित पानी में था। उसके शरीर में कोई बाहरी चोट नहीं थी। शुरुआती जांच से पता चलता है कि पवन की मौ*त डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही और जानकारी मिल सकेगी। कूनो में पिछले साल से लेकर अब तक पांच शावकों सहित कुल 12 चीतों की मौ*त हो चुकी है।