Friday , 4 April 2025

पत्र लेखन विधा भावनाओं पर आधारित है – डाॅ. सूरज सिंह नेगी

पाती लेखकों का सम्मान एवं तीन पाती पुस्तकों का विमोचन

 

पाती लेखन विधा को जीवंत बनाए रखने के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं सवाई माधोपुर एडीएम डाॅ. सूरज सिंह नेगी द्वारा चलाई गई मुहित पाती लेखन की कड़ी में गत दिवस एक नया आयाम जुड़ा। रणथंभौर स्थित एक होटल में पाती लेखकों का सम्मान एवं तीन पाती पुस्तकों का विमोचन समारोह हुआ। पाती मुहिम के संयोजक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि समारोह में प्रकृति की पुकार, एक पाती मीत को, पाती शिक्षक को, पाती संग्रह पुस्तकों का विमोचन किया गया।

 

इस अवसर पर केकड़ी की विमला नांगला का लघु कहानी संग्रह, कहानी का जादू, अजमेर की डाॅ. नीलिया तिग्गा का उपन्यास बलिवेदी पर, जोधपुर की डाॅ. नीना छिब्बर की पुस्तके टच स्क्रीन और अन्य लघुकथाएं एवं नदी खिलखिलायी तथा भीलवाड़ा के सतीश व्यास की पुस्तक कोमल डग का भी मंच से विमोचन किया गया। कार्यक्रम में भोपाल, फरीदाबाद, सिरसा, मथुरा, नीमच, गुडगाॅव बक्सर के अलावा राजस्थान के अनके जिलों से 150 से भी अधिक पाती लेखक सम्मिलित हुए। प्रकृति की पुकार पुस्तक में सम्मिलित 118 पत्र कोई न कोई संदेश देते नजर आते है। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में बक्सर बिहार की मीरा सिंह प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में अर्जुन गौड टोडारायसिंह प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रथम तीन स्थान पर रहे प्रतिभागियों को दादू पर्यावरण संस्थान रानीपुरा द्वारा 51 सौ, 31 सौ एवं 21 सौ रूपए की राशि का नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान की गई।

 

Letter writing style is based on emotions - Dr. Suraj Singh Negi

 

 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी पाती लेखकों को मंच से सम्मान पत्र एवं पुस्तक भेंट की गई। कार्यक्रम का आरंभ अजमेर की डाॅ. छाया शर्मा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। आशिष विजयवर्गीय टोडारायसिंह ने चिट्ठी आयी है गाने की तथा अजमेर की रेखा शर्मा ने ज्योति कलश छलके गाने पर मोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आरंभ में टोंक के वरिष्ठ साहित्यकार अमीर अहमद सुमन का एक विडियो दिखाया गया जो उनको ऋद्धाजली के बतौर था। प्रकृति की पुकार पुस्तक स्व. सुमन को समर्पित है। मंच पर ताउ शेखावाटी सवाई माधोपुर, चन्द्र मोहन उपाध्याय मालपुरा, देवदत शर्मा अजमेर, डाॅ. अजीजुल्लाह शिरानी टोंक, जयराम पाण्डे उपवन संरक्षक, कपिल शर्मा उपखंड अधिकारी एवं डाॅ. सूरज सिंह नेगी अति. जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में प्रतिभागियों के रूप में डाॅ. शील कौसिक, मेजर शक्तिराज सिरसा, लाडो कटारिया गुरूग्राम, डाॅ. इन्दु गुप्ता फरीदाबाद, ओमप्रकाश क्षत्रिय नीमच, मीरा सिंह बक्सर, डाॅ. लता अग्रवाल भोपाल, रामसिंह “साद” मथुरा सहित डाॅ. नीना छिब्बर, बसंती पंवार, डाॅ. आशा शर्मा, रामगोपाल राही, वीना चौहान, आशा शर्मा ‘अंशु‘, गोविन्द भारद्धाज सहित अनेक साहित्यकारों ने भाग लिया। मंच संचालन विमला नागला केकड़ी द्वारा किया गया। साहित्य मंच टोडारायसिंह से शिवराज कुर्मी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर एडीएम डाॅ. नेगी ने कहा कि एक दौर था जब अपनों के खतों का लम्बा इंतजार हुआ करता था। डाकिया मोहल्ले में आया नहीं कि सबकी निगाहें उसकी तरफ हो जाया करती थी, जैसे मोबाइल – इंटरनेट की जद में आते गए यह सब दूर होता चला गया, हालात यह हो गए कि स्कूली-काॅलेज के विद्यार्थी ही नहीं आम आदमी भी पत्र लेखन को भूल सा गया हो लेकिन पिछले तीन-चार सालों से डाॅ. नेगी एवं उनकी पत्नी डाॅ. मीना सिरौला एसोसिएट प्रोफेसर वनस्थली विद्यापीठ लुप्त होती पाती लेखन विद्या को पुर्नजीवित करने में लगे हुए है। उनकी पाती अपनों को मुहिम आज एक राज्य, राष्ट्र तक ही सीमित न होकर अंतर्राष्ट्रीय आकार लेती नजर आ रही है। इस अवसर पर ओजोन दिवस एवं प्रकृति संरक्षण के लिए भी वक्ताओं द्वारा विचार रखे गए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

Matsya Jayanti and Holi Milan celebrations Today in sawai madhopur

मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज

सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 25

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !