उपखंड मुख्यालय खंडार में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में बिक रही अवैध शराब को लेकर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। अनेक ग्रामीणों के हस्ताक्षरित पत्र में ग्रामीणों ने आबकारी अधिकारी एवं ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एक ही दुकान की जगह जगह ब्रांच डालकर शराब बेचने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग द्वारा बिचौलियों के कहने पर कार्यवाही के नाम पर गरीब मजदूर लोगों के घर जाकर छापामारी कर परेशान किया जाता है।
ग्रामीणों ने पत्र में आरोप लगाया कि शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस कार्यवाही की स्थिति में बिचौलियों और ठेकेदार को पहले ही जानकारी मिल जाती है जिससे उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है। ऐसे में ग्रामीणों ने शराब के अवैध रूप से हो रहे कारोबार को रोकने के लिए स्पेशल टीम गठित करने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में सीताराम, रामलखन, हम्मीर, नरेश सहित अनेक लोग शामिल हैं।