लायन्स क्लब द्वारा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक प्रान्त के निर्देशानुसार सेवा सप्ताह मनाया जायेगा। उक्त निर्णय लायन्स क्लब की 26 सितम्बर बुधवार की सांय बाईपास स्थित पार्थ रिसोर्ट पर क्लब अध्यक्ष लायन दीपिका सिंहल की अध्यक्षता मे हुई बैठक में लिया गया। बैठक में सेवा सप्ताह का संयोजक लायन रीना पल्लीवाल, सह-संयोजक लायन राजीव पल्लीवाल को बनाया गया है।
कार्यक्रम के अनुसार 1 अक्टूबर को जुनून स्वच्छ भारत के तहत वार्ड मे सफाई व डस्टबिनो का वितरण किया जायेगा। जिसका संयोजक लायन सरिता विजयवर्गीय, सह-संयोजक लायन सुरेन्द्र विजयवर्गीय, 2 अक्टूबर को जुनून निरोगी काया के तहत डायबीटिज एवं अन्य बीमारियों से सम्बन्धित निरूशुल्क कैम्प लगाया जायेगा जिसका संयोजक लायन डॉ. रीता गुप्ता, सह-संयोजक लायन डा.संतोष गुप्ता, 3 अक्टूबर को जुनून आशा की किरण के तहत 100 तुलसी के पौधों का वार्ड नं. 30 में वितरण किया जायेगा जिसका संयोजक लायन शारदा रानी गुप्ता, सह-संयोजक लायन भागीरथ गुप्ता, 4 अक्टूबर को जुनून अन्नदान कार्यक्रम के तहत मन्द बुद्धि छात्रो को भोजन कराया जायेगा जिसका संयोजक लायन विजय लक्ष्मी अग्रवाल एवं सह-संयोजक लायन विष्णु अग्रसेन, 5 अक्टूबर को जुनून नेत्र ज्योति के तहत छात्रों की आंखो की जांच नेशनल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में करके निशुल्क चश्में वितरण किये जायेगे जिसका संयोजक लायन कृष्णा गुप्ता, सह-संयोजक लायन विजय मुकुट आईकेयर, 6 अक्टूबर को जुुनून उड़ान के तहत क्रिएटिव गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को सुनहरे भविष्य बनाने के बारे में बताया जायेगा जिसका संयोजक लायन अंकिताराज, सह-संयोजक लायन गौरवराज को बनाया गया है।
बैठक में क्लब की सचिव लायन ऊषा खण्डेलवाल ने क्लब द्वारा की जा रही सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। क्लब अध्यक्ष लायन दीपिका सिंहल ने क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय व डिस्ट्रीक शुल्क समय पर जमा कराने पर प्रान्त से प्राप्त सिल्वर पिन कोषाध्यक्ष लायन ऊषा गुप्ता को लगाकर सम्मानित किया। रीजन एडवाईजर लायन राधेश्याम विजयवर्गीय ने कैलाश मंगलम् एवं मंजू मंगलम् द्वारा क्लब की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई देते हुए लायन कैलाश मंगलम् को माल्यार्पण कर प्रान्त की पिन लगाकर सम्मानित किया। सेवा सप्ताह की संयोजक लायन रीना पल्लीवाल ने सभी सदस्यो से सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक उपस्थित रहने की अपील की।
प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री लायन दिनेश सिंहल पत्रकार ने बताया कि प्रान्त द्वारा 5 डिस्ट्रीको की आर.आई.आई. एल.जौधपुर में 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है जिसमे 5 हजार लायन साथियों में से 16 लायन साथियों का चयन किया गया है जिसमे लायन्स क्लब गंगापुर सिटी से लायन दिनेश सिंहल पत्रकार, लायन शिवरतन अग्रवाल का चयन हुआ है। लायन्स क्लब गरिमा से आशीष शर्मा का चयन हुआ है। गंगापुर सिटी से 3 लायन साथियो का चयन होना अपने आप में गर्व की बात है। क्लब अध्यक्ष लायन दीपिका सिंहल ने क्लब की सचिव ऊषा खण्डेलवाल को सभी लायन साथियों को सहभोज देने पर धन्यवाद दिया और सभा समाप्ति की घोषणा की। बैठक मे लायन सुरेन्द्र मित्तल, लायन संजना मित्तल, लायन विजय ठाकुरिया, लायन गोविन्द गोयल बैक वाले, लायन ऊषा गोयल, लायन बालमुकुन्द बौहरा, लायन मुकेश अग्रवाल लोहे वाले, लायन सुरेन्द्र गर्ग उदेई वाले, लायन कल्पना गर्ग, लायन सतीश धर्मकांटा वाले, लायन दीपक गोयल पावटा वाले, लायन सुनील अगरबत्ती, लायन गौरी गुप्ता, लायन्स क्लब गोल्ड के अध्यक्ष लायन विवेक मीना, सचिव लायन श्यामसुन्दर सोनी सहित आदि सदस्य उपस्थित थे।