जिले के बौंली उपखंड क्षेत्र के बहनोली में भी आज मंगलवार को टिड्डीयों का प्रवेश हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की चिंता बढ़ गई है।
जानकार सूत्रों के अनुसार टिड्डीयों का दल मंगलवार को उपखंड क्षेत्र के बांसड़ा बनेसिंह, डिडवाड़ी आदि कई गांवों में नजर आया। टिड्डी दल के पेड़ों व चारे की फसलों पर बैठने से किसान चिंतित रहे। किसानों ने धुआँ करके, तालियां व थालियां बजा करके उन्हें भगाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।
बांसड़ा बनेसिंह से ओम प्रकाश सेन, भंवर गुर्जर, गिर्राज प्रसाद गुर्जर आदि ने बताया कि मंगलवार सुबह एकाएक टिड्डीयों का दल गांव की ओर आया तथा देखते ही देखते पेड़ों व खेतों में चारे की फसलों पर छा गया। किसानों ने उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन कोई पार नहीं पड़ी। किसानों ने प्रशासन से टिड्डी दल के हमले से उन्हें बचाने के उपाय करने की मांग की है।