श्रीगंगानगर : लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना कार्य के लिये कार्मिकों को बुधवार को एमडी बीएड कॉलेज श्रीगंगानगर प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ एवं जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह ने बताया कि मतगणना कार्मिकों को मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। सामान्य व्यवस्था, कार्मिक प्रकोष्ठ, प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था, संयुक्त निदेशक डीओआईटी, भण्डार प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, तहसीलदार/नायब तहसीलदार राजस्व, जिला रसद अधिकारी श्रीगंगानगर व लेखा सहित डीएलएमटी एण्ड एएलएमटी ने आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में मतगणना के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्र एवं ईवीएम की सील इत्यादि को सावधानीपूर्वक देखकर मतगणना का कार्य किया जाना है, की जानकारी दी गई। इसी प्रकार 23 मई को गणना सहायको को प्रातः कालीन व सायंकालीन पारी में 110-110 की संख्या में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार 24 मई को सीओ को भी प्रातः कालीन व सायंकालीन पारी में 110-110 की संख्या में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सोनी, डीएलएमटी अशोक कुमार व प्रदीप राय ने मतगणना का प्रशिक्षण दिया।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक, कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की। महिलाओं को प्राथमिकता सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक