हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य संस्था के राज्य परिषद के वार्षिक अधिवेशन में भरत लाल प्रजापत व सुभाष चन्द शर्मा को स्काउटिंग के दीर्घकालिक सेवा पदक से सम्मानित किया गया। जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि हिन्दुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य की राज्य परिषद का वार्षिक अधिवेशन 26 मार्च को बनीपार्क जयपुर स्थित एसएसजी पारीक कॉलेज में आयोजित हुआ। जिसमें संस्था के राज्य मुख्य आयुक्त कृष्ण कुणाल (आईएएस) शासन सचिव स्कूल शिक्षा राजस्थान के मुख्य आतिथ्य एवं राज्य आयुक्त आशीष मोदी निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें भरत लाल प्रजापत सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) भरतपुर संभाग एवं सुभाष चन्द शर्मा जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) गंगापुर सिटी को दीर्घकालिक सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर द्वारा संचालित हमीर ओपन रोवर क्रू को जिले में लगातार एवं राज्य स्तरीय गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राज्य परिषद के वार्षिक अधिवेशन में रोवर स्काउट लीडर मनराज प्रजापत सहित ग्रुप लीडर व प्रभारी जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) गिरधारी लाल शर्मा को संयुक्त रूप से उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।