अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आलनपुर स्थित मैरिज गार्डन में तीन दिवसीय अग्रभागवत कथा के दूसरे दिन आचार्य पं. नर्मदा शंकर जी ने भगवाल अग्रसेन के विवाह का वृणांत सुनाया।
कार्यक्रम आयोजक अग्रवाल समाज जिलाध्यक्ष हेमंत गर्ग एवं कार्यक्रम संयोजक अशोक गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर सजीव झांकी के माध्यम से अग्रसेन जी का विवाह सम्पन्न कराया गया। विवाह वृणांत के मौके पर उपस्थित समाज के पुरूष युवा जमकर झूम उठे एवं महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। अग्रसेन जी की सजीव विवाह झांकी पर जिलाध्यक्ष ने सपत्नी कन्यादान किया। जिला महिला मण्डल एवं हांउसिंग बोर्ड महिला मण्डल द्वारा कन्यादान में चांदी की पायल एवं सोने की लोंग उपहार में दी गई। उपस्थित श्रदालुओं द्वारा कन्यादान में विभिन्न उपहार भी प्रदान किए। आचार्य ने अग्रसेन जी के चरित्र को जीवन में उतारने का उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया।
इस मौके पर कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग का जिलाध्यक्ष, सहसंयोजक, जिला कार्यकारिणी युवा मण्डल व महिला मण्डल द्वारा माला गुलदस्ता एवं शाॅल द्वारा अभिनंन्दन किया गया।
इस मौके पर जिला अग्रवाल महिला मण्डल की जिलाध्यक्ष सीमा बंसल व जिला महामंत्री सुनीता अग्रवाल के नेतृत्व में महिला पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश महिला अध्यक्ष कमलेश गर्ग को गणेश जी की तस्वीर भेंट की गई।
कार्यक्रम में लीलाधर गोयल, विष्णु मित्तल, कपिल बसंल, कमलेश गर्ग, गोविन्द सिहंल, घनश्याम जिदंल, हरिप्रसाद गुप्ता, गिरार्ज गर्ग, महिला जिलाध्यक्ष सीमा बंसल, जिला महामंत्री सुनीता अग्रवाल, बीना गुप्ता सहित सैंकड़ों अग्रबंधु महिलाएं एवं युवा उपस्थित रहे।