जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में दिगंबर जैन महिला मंडल के तत्वावधान में शहर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मुदायमी मंदिर में शनिवार की सायं भगवान महावीर के जीवन का दिग्दर्शन कराने वाला भक्ति पूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से मंगलाचरण की दी गई शानदार प्रस्तुति से हुआ।
इसके बाद महिला मंडल की अध्यक्ष अंजू पहाड़िया के संयोजन में महिलाओं ने भगवान महावीर की माता त्रिशला के सोलह सपनो व गोद भराई रस्म का बखूबी मंचन कर तीर्थंकर बालक महावीर का पलना झुलाया एवं बधाई गीतों पर भाव-विभोर होकर किये गये मन मोहक नृत्यों से वातावरण भगवान महावीर के रंग से सराबोर कर दिया।
महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को सुबह नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मंदिर प्रबंध समितियों एवं समाज के विभिन्न संगठनों के तत्वावधान में प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। इसके शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी।
सायंकाल सेवा मंडल चमत्कारजी के संयोजन में अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी मंदिर में णमोकार महामंत्र का जाप एवं रिद्धि सिद्धि मंत्रों से 48 दीपकों के साथ भक्तामर स्त्रोत का पाठ होगा। साथ ही महिला मंडल के तत्वावधान में शहर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मुदायमी मंदिर में जैन धार्मिक तंबोला, भक्ति पूर्ण भजनों की प्रस्तुति एवं भगवान महावीर की महाआरती होगी।