Friday , 29 November 2024

भगवान संभवनाथ का मेला हुआ सम्पन्न

रणथम्भौर किले में स्थित प्राचीन एंव महाअतिशयकारी सम्भवनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर का वार्षिक मेला महोत्सव दिगम्बर जैन सर्वार्थसिद्धि अतिशय तीर्थ समिति रणथम्भौर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भाँति सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा धूमधाम से आयोजित किया गया। समाज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि मेले की शुरूआत आचार्य सुकुमालनन्दी के सानिध्य में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी प्रांगण, आलनपुर में प्रातःकाल पण्डित उमेश जैन एवं शनि जैन शास्त्री के निर्देशन में विधि-विधान पूर्वक दिव्य मंत्रोच्चार से सर्वार्थसिद्धि मण्डल के सदस्यों द्वारा किये गये ध्वजारोहण के साथ हुई। इस दौरान आचार्य ने कहा की पदयात्रा से कर्मो की निजर्रा होती है और पुण्य का संचय होता है। उन्होने सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान कर पद यात्रा को रवाना किया।

lord sambhavnath mela end

विभिन्न स्थानों से चमत्कार जी पहुंचे पदयात्रियों तथा स्थानीय श्रावकों के साथ पद यात्रा रणथम्भौर किले स्थित भगवान संभवनाथ मंदिर पहुंची। चौथ का बरवाड़ा, अलीगढ, उनियारा (टोंक), जयपुर से आये पद यात्रियों ने मेले में शिरकत की।
पदयात्रा के रणथम्भौर दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचने पर दिव्य मंत्रोच्चार से किये गये जिनेन्द्र भगवान के अभिषेक, शांतिधारा के उपरान्त कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुऐ चैबीस तीर्थंनकर विधान मण्डल की अष्ठ द्रव्यों से संगीतमयी पूजन कर निर्मल भावों से मण्डल पर अर्घ्य समर्पित कर भक्तों ने जिनेन्द्र भक्ति के सुमन संचय किये। विधान पूजन के दौरान सुधा संगीत मण्डल के गायक कलाकार राजेश बाकलीवाल, अजीत बड़जात्या, मनोज सौगानी द्वारा एक से बढ़कर एक जैन भजनों की अनुपम मनुहारी प्रस्तुतियां दी।
भक्ति भाव से मण्डल विधान पूजन के पश्चात सौभाग्यवती इन्द्राणियों के रूप में महिलाओं द्वारा सिर पर मंगल कलश रखकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के पश्चात रजत कलषों से जिनेन्द्र भगवान का कलशाभिषेक कर विश्व की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की गई।
मेला महोत्सव के दौरान सर्वार्थसिद्धि तीर्थ क्षेत्र समिति के महामंत्री पारस भौंसा, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण सौगानी, संजय बाकलीवाल, मैनेजर संजय जैन, सर्वार्थ सिद्धि नवयुवक मण्डल बरवाड़ा के अध्यक्ष राजकुमार सैठी, अलीगढ के अध्यक्ष अजय गोधा, सर्वार्थ सिद्धि महिला मण्डल की संगठन मंत्री महिमा कासलीवाल, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष पदम कुमार छाबड़ा, महामंत्री विनय पापडीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक पांड्या तथा स्थानीय समाज व दूर-दराज इलाकों के गणमान्य महिला-पुरूष एवं बच्चों ने कार्यक्रम में शिरकत कर सहयोग किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

Demand to develop two new zones in Ranthambore National Park

रणथंभौर में दो नए जोन विकसित करने की मांग

सवाई माधोपुर: होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष काजी अहतशामुद्दीन द्वारा मुख्य …

Police Sawai Madhopur News 27 Nov 24

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 99 लोगों को दबोचा

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 99 लोगों को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !