इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे उपभोक्ता जागरूकता अभियान कार्यक्रमों के तहत कम्पनी के सेल्स अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला मुख्यालय की इंडेन गैस एजेंसी रेणु एंटर प्राइजेज के रामसिंह मीना ने 10 फरवरी को ईधन संरक्षण जागरूकता के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया।
एजेन्सी के नगेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुरा में एलपीजी महिला पंचायत आयोजित की गई। जिसमें एजेंसी के मेकेनिक ने गैस संरक्षण के साथ ही दुर्घटना से बचाव तथा सिलेंडर व चूल्हे के रख रखाव की जानकारी दी। इस मौके पर अनेक महिलाएं व शिक्षिकाओं ने भाग लिया।