जिला मुख्यालय स्थित शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी काॅलेज सवाई माधोपुर एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर में सत्र 2022-23 की स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध के लिए प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। राजकीय कन्या महाविद्यालय के पीजी नोडल अधिकारी डाॅ. रवीन्द्र कुमार मीना ने बताया कि जारी सूची में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 56.43 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस में 51 प्रतिशत, ओबीसी में 51.8 प्रतिशत, एससी में 50.3 प्रतिशत, एसटी में 51.8 प्रतिशत और एमबीसी में 57.8 प्रतिशत रही है। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. मनीषा शर्मा ने प्रवेश सूची में नामांकित छात्राओं से 10 नवम्बर तक मूल दस्तावेज का सत्यापन कराकर 11 नवम्बर तक ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने को कहा है। इसी प्रकार शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर पीजी पूर्वाद्ध के 10 विषयों की प्रवेश मेरिट सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी हो गई है।
पीजी नोडल अधिकारी डाॅ. हनुमान प्रसाद मीना ने बताया की महाविद्यालय में संचालित एम.ए. प्रीवियस समाजशास्त्र, हिन्दी, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, उर्दू एवं एम.एससी. रसायन शास्त्र, प्राणीशास्त्र, एम.काॅम ईएएफएम व एबीएसटी की प्रवेश मेरिट सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर सूची देख सकते हैं। जिन विद्यार्थियों का मेरिट सूची या प्रतीक्षा सूची में नाम आए है वे छात्र अपने मूल दस्तावेज व उनकी सत्यापित प्रतिलिपि एवं ई-मित्र से बधाई पत्र और मूल आवेदन फाॅर्म की हार्ड काॅपी महाविद्यालय में साथ लेकर मूल दस्तावेजों का सत्यापन 10 नवम्बर करवाकर अपना प्रवेश शुुल्क 11 नवम्बर तक ई-मित्र के माध्यम से जमा करा सकते हैं।